सीतापुर, जून 21 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम नगर गांव में गुरुवार रात महिला का पति से विवाद हुआ। इसके बाद उसने घर में ही फंदे से लटक कर जान दे दी। राधा का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व रुस्तम नगर निवासी राहुल आर्य से हुआ था। दोनों की एक तीन वर्षीय बेटी भी है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले पति से कहासुनी हुई थी। नाराज होकर राधा ने रात करीब 10 बजे अपनी मासूम बेटी को कमरे में अकेला छोड़कर दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही नेरी-नेवादा चौकी प्रभारी विनोद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति राहुल को हिरासत में लिया है। वहीं घटना को लेकर मायके व ससुराल पक्ष में सुलह-समझौते का प्रयास भी जारी है। महोली कोतवाल दिलीप कुमार ...