सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पति ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला, घटना से कालोनी में हड़कंप मच गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सीटी स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी का है जहां रेलवे कर्मचारी बबलू की पत्नी काजल ने आत्महत्या की कोशिश घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले काजल ने नींद की कई गोलियां भी खा ली थीं। इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने की कोशिश की। बबलू ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुला नहीं, जिसके बाद उसने दरवाजा तोड़ दिया, जहां काजल को फंदे पर झूलता देखकर उसे तुरंत नीचे उतारा और परिजनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल ...