बलिया, मई 19 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पति से विवाद के बाद एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या का अरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल की जा रही है। इलाके के महथापार गांव निवासी 28 वर्षीय रुनी का मोबाइल पर बातचीत करने लेकर रविवार की रात पति धर्मेद्र वर्मा से विवाद हो गया। इससे नाराज महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजन महिला को लेकर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि घरवाले उसे एक निजी अस्पताल में लेकर चले गये जहां पर देर रात इलाज के दौरान रुनी की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर मृतका क...