गोपालगंज, फरवरी 22 -- गोपालगंज। जिले कटेया थाने के पकड़ी टोला रामपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका कटेया थाने के पकड़ी टोला रामपुर गांव निवासी गुडडू चौहान की 25 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी थी। परिजनों ने बताया कि रात में पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने रात को रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एटीएम तोड़ रहे किशोर को पुलिस ने पकड़ा गोपालगंज। शहर के बंजारी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ रहे एक नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार की रात को पकड़ लिया। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि देर रात गश्ती वाहन गुजर रही थी। इस दौरान न...