चंदौली, मई 8 -- नौगढ़। नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा-कुसही गांव में बुधवार की शाम पति से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी ने कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी। नदी किनारे मछली मार रहे मल्लाहों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा-कुसही गांव निवासिनी रुक्मिणी का अपने पति जितेंद्र गौतम आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे नाराज होकर रुक्मिणी ने गांव से लगभग दो किमी दूर कोठीघाट के समीप कर्मनाशा नदी में कूद गई। जिसे देख कर कर्मनाशा नदी में से मछली मार कर घर वापस लौट रहे युवकों ने पानी से बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवती को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। उसकी हालत में का...