वाराणसी, जून 29 -- शिवपुर (वाराणसी), संवाद। शिवपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रिज के समीप शनिवार सुबह करीब 10 बजे 25 वर्षीय गर्भवती महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान चंदौली के गोरखा (धीना) निवासी कष्णा कुमार की पत्नी 25 वर्षीय मंजू यादव के रूप में हुई। मंजू 15 दिन से बड़ी बहन रेखा के घर भरलाई में आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आत्महत्या से पहले मंजू मोबाइल फोन पर किसी से झगड़ रही थी और जोर-जोर से कह रही थी, 'आज मैं तुझे मौत का मतलब बताऊंगी। इसके बाद उसने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रख दिया और ट्रेन के सामने कूद गई। बहन ने बताया कि मंजू की शादी 5 वर्ष पहले कृष्णा से हुई थी। पति कृष्णा यादव दिल्ली में काम करता है और शराब पीकर अक्सर मंजू के साथ मारपीट करता था। इस वजह से बहन तंग आकर एक माह पहले मायके आजमगढ़ के गंभीरपुर चली गई थ...