प्रयागराज, अगस्त 7 -- नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र के तिगनौता इलाके में गुरुवार सुबह एक विवाहिता घरेलू कलह से ऊबकर छत से कूद गई। ससुरालवालों ने उसे घायल अवस्था में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक तिगनौता इलाके में रहने वाले एक परिवार के छोटे बेटे और बहू में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। जिसके बाद विवाहिता ने छत से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उस इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...