अलीगढ़, जुलाई 10 -- चंडौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव पहावटी में बुधवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की गोली लग गई। पुलिस का दावा है कि महिला ने खुद को गोली मारकर जान दी। बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव नगला मोहद्दीनपुर निवासी 35 वर्षीय ऋतु की शादी गांव पहावटी निवासी राजीव कुमार से हुई थी। इन पर दो बेटियां हैं। बुधवार को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के कुछ देर बाद ही अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो ऋतु खून से लथपथ पड़ी थी। महिला के बाईं कनपटी में गोली लगी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक का माहौल है। आर-पार हो गई गो...