मिर्जापुर, जुलाई 6 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला गांव में शुक्रवार रात लगभग दस बजे पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद नाराज गर्भवती पत्नी कुएं में कूद गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने कुएं से बाहर निकाल कर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले गए। चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिए। वहीं मृतका के पिता ने परिजनों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर काफी देर तक बैठे रहे। मृतका के पति सुभाष कोल ने बताया कि रात में पत्नी से मामूली विवाद हुआ था। उसी को लेकर पत्नी रविता (25) घर के पास कुएं में कूद गई। इससे उसे काफी चोट लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से रविता को कुएं से बाहर निकाल कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले ...