कटिहार, जुलाई 22 -- बिहार के कटिहार में सड़क दुर्घना में महिला के मौत पर आक्रोशित भीड़ ने कार को फूंक दिया। इससे पहले ड्राइवर और कार सवार गाड़ छोड़कर फरार हो गए वरना उनकी हत्या हो सकती थी। कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक पर गेड़ाबाड़ी से कुरसेला की ओर जा रही तेज रफ्तार चार चक्का ने महिला को रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है। हालात को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा। महिला की मौत पर आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। सड़क पर रोकी गयी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर कोढ़ा थाने की पुलिस पवई चौक पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने में घंटों तक जुटी रही। लेकिन आक्रोशित भीड़ के आगे पुलिस की एक नहीं चली। काफी समय तक कार धू-धूकर जलती रही। दमकल की टीम बुलाकर आग ब...