लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उसको लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र के अटिया निवासी शीलू सिंह के मुताबिक साल 2021 में कृष्णानगर के खुशी विहार कनौसी निवासी शुभम् से शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के एक साल बाद से पति, सास गुड़िया सिंह, ससुर वीरपाल सिंह, ननद जूही सिंह व ननदोई रवि सिंह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी में मायके वालों ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए गए थे, इसके बाद भी ससुरावाले उससे कार व पैसा मांग रहे हैं। इसको लेकर उसे कई बार जान से मारने की कोशिश हुई...