शाहजहांपुर, अक्टूबर 31 -- पुवायां, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गंगसरा में गुरुवार दोपहर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर अवस्था में पुवायां सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, गंगसरा निवासी पिंकू त्रिवेदी की शादी करीब छह माह पहले जनपद पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी निवासी साहेब लाल की 19 वर्षीय पुत्री रेनू से हुई थी। मृतका की सास मुकेश कुमारी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे जब वह बहू को खाना खाने के लिए बुलाने गईं तो कमरे में रेनू को साड़ी के फंदे से लटका पाया। शोर मचाने पर परिजन एकत्र हो गए और उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताय...