हाजीपुर, नवम्बर 10 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. पति बार-बार पत्नी को प्रताड़ित करता आ रहा था। प्रताड़ना से आहत पत्नी ने मायके में ही खुदकुशी कर ली। मामला थाना क्षेत्र के साईन गांव का है। जहां पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की है। मृतका की पहचान साइन गांव निवासी सुखदेव राम की 22 वर्षीय पुत्री पिंकी देवी के रूप में की गई है। उसकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र निवासी देवेंद्र राम से हुई थी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है। मृतिका के पिता सुखदेव राम के बताया कि वर्ष 2022 में अपनी बेटी पिंकी की शादी देवेंद्र राम से हिन्दू रीति रिवाज से शादी की थी। शादी के कुछ ही दिन बाद मेरी बेटी के साथ उसका पति मारपीट करने लगा और गाली गलौज कर रहा था। ग्रामीणों के द्व...