गोरखपुर, मार्च 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर में रहने वाली महिला ने बच्चे की चाहत में चाकू के दम पर नौकरानी से पति का संबंध बनवाया था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से दंपति फरार है। पुलिस कुशीनगर की पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज की थी। अब एसएसपी ने फरार दंपति पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा दो अन्य फरार बदमाशों पर भी इनाम घोषित किया गया। एसएसपी ने शाहपुर बसंत बिहार कॉलोनी के बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है। आरोपी बृजपाल सिंह मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला का मूल निवासी है। कुशीनगर की पीड़िता ने शाहपुर​ थाने में 11 जून 2024 को बृजपाल सिंह और सोनिया पर दुष्कर्म और मारने पीटने का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि किसी के माध्यम से नंबर लेकर ...