लखनऊ, सितम्बर 6 -- माल, संवाददाता। पति से विवाद के बाद क्षुब्ध एक विवाहिता ने शुक्रवार की रात घर के बाहर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि आरोपों को लेकर कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। माल के शाहमऊ गांव निवासी मीरा (35) ने शुक्रवार की रात आम के पेड़ से फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक मीरा का शुक्रवार की देर रात पति सुशील से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सुशील ने उसकी पिटाई कर दी थी। इससे क्षुब्ध होकर मीरा रात को घर से बाहर चली गई थी। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने घर में उसे न देख कर तलाश शुरू की। तलाश करने पर मीरा घर के बाहर आम के पेड़ में फंदे से लटकी मिली। घटना के बाद परिजनों ने शव को फंदे से उत...