कुशीनगर, नवम्बर 17 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोनहा के जंगल टोला में रविवार की शाम पति-पत्नी के बीच हुई विवाद के बाद नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गम्भीर होता देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर दिया है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोनहा जंगल टोला निवासी जावेद की शादी 25 वर्षीय रेहाना से हुई है। लोगों के अनुसार रविवार की शाम दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ गया कि गुस्साई पत्नी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। इससे कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया, जहां पर रेहाना की स्थिति को...