मैनपुरी, फरवरी 19 -- यूपी के मैनपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को नींद की गोलिया दी। बेहोश हो जाने पर उसकी हत्या कर शव को जला दिया। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना बिछवां इलाके की है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद साजिद नामक व्यक्ति का आंशिक रूप से जला हुआ शव एक खेत में मिला था। 17 फरवरी को साजिद के पिता आशिक अली ने भोगांव के रहने वाले भोला यादव और उसके बेटे के खिलाफ बिछवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। दावा किया कि दोनों ने साजिद की मौत के बाद उसके शव को आग लदा दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में साजिद और उसकी पत्नी आमना के कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया गया। जिसके आधार पु...