पूर्णिया, जुलाई 13 -- धमदाहा, एक संवाददाता। पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमगड़ा पंचायत वार्ड संख्या-11 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। शनिवार रात को एक पत्नी ने सोए हुए पति की दबिया से गला काटकर हत्या कर दी। मृतक 42 वर्षीय बालो दास के आरोपी पत्नी उषा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना रात क़रीब 11 बजे की बताई जा रही है। मृतक बालो दास अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ घर के कमरे में सोया हुआ था। बेटे का कहना है कि अचानक उसके चेहरे पर खून के छींटे पड़े, जिससे उसकी नींद खुल गई। आंखें खुलते ही उसने देखा कि उसके पिता की गर्दन से खून बह रहा था और मां खड़ी थी। जब वह कुछ कहने और उठने की कोशिश करने लगा। मां ने उसे धमकाते हुए कहा कि सो जाओ, नहीं तो तुम्हें भी काट दूंगी। यह कहकर उषा देवी घर ...