चित्रकूट, मई 23 -- चित्रकूट। संवाददाता सरधुवा थाना थेत्र के ममसी बुजुर्ग निवासी श्रीचंद्र की 22 वर्षीया पत्नी सत्यभामा का किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। इस पर सत्यभामा ने बुधवार को अपरान्ह करीब तीन बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। हालात बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसने शाम करीब सात बजे दम तोड़ दिया। मृतका के दो बेटे व एक बेटी है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर मायका पक्ष ने बेटी के ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी राम सिंह का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...