कानपुर, सितम्बर 20 -- कानपुर देहात,संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षत्र के छतेनी गांव के मजरा दीक्षितनपुरवा गांव की रहने वाली एक महिला ने पति से झगड़ने के बाद कमरे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व छानबीन की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छतेनी गांव के मजरा दीक्षितन पुरवा गांव के के रहने वालेदीपक सिंह की पच्चीस साल की पत्नी रोशनी देवी ने गुरूवार रात में पति से हुए विवाद के बाद गुस्से में घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे़ से फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिजन उसको फंदे से उतारने के बाद बहोशी की हालत में उसको सीएचसी देबीपुर लाए। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। ज...