आगरा, दिसम्बर 13 -- यूपी के आगरा में उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे से एक नवजात बच्ची को बरामद किया गया। जोर-जोर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी तो आसपास के लोग शाहदरा (ट्रांसयमुना) में गीतांजलि हॉस्पिटल के पास पहुंचे। यहां कुत्तों ने झुंड लगा रखा था। कुत्तों को जब भगाया गया तो सड़क पर एक नवजात बच्ची मिली। इसके बाद लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा और बच्ची के मिलने की खबर पुलिस को दी। जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची को सड़क पर छोड़ने वाला कोई और नहीं उसकी मां ही थी। पति से उसका झगड़ा हो गया था, जिससे नाराज होकर बच्ची को सड़क पर कुत्तों के बीच छोड़कर भाग निकली। हालांकि बच्ची को उसकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया है। गीतांजलि हॉस्पिटल के पास चार विक्रेता रमेश की दुकान है। सुबह के समय मौके पर भीड़ जुटी थी। पुलिस भी मौजूद थी। सड़क किनारे मिली ए...