लखनऊ, अगस्त 19 -- सऊदी अरब में रह रहे पति से फोन पर झगड़े के बाद शिवानी (35) ने सोमवार को घैला पुल से गोमती में छलांग लगा दी थी। मंगलवार को भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। ठाकुरगंज घैला पुल से सोमवार को एक महिला ने गोमती में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजवाकर महिला को बाहर निकलवाया था। लेकिन तब तक उसकी जान ज चुकी थी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजवा दिया था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक बाराबंकी फतेहपुर निवासी अमित ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच कर शव की पहचान बहन शिवानी के (35) रूप में की है। भाई अमित ने बताया कि शिवानी की शादी काकोरी के बसंतखेड़ा निवासी त्रिभुवन से हुई थी। त्रिभुवन कुछ समय से सऊछी अरब कमाने गया है। शिवानी की बेटी लाडो और बेटा अभ्यांश है। परिवार में सास र...