कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव की 55 वर्षीय शकुंतला देवी शनिवार की शाम कड़ा के बाजार घाट पहुंची। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसने गंगा में कूद गई। यह देख आसपास रहे लोग चीख पड़े। मौके पर रहे नाविकों ने गंगा में कूदकर किसी तरह उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से झगड़े के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया है। कड़ा धाम इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि इस्माइलपुर सीएचसी में इलाज कराने के बाद महिला को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...