मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ। पति से झगड़े के चलते सोमवार दोपहर एक महिला मलियाना फ्लाईओवर के नीचे पहुंची और हापुड़ रेलवे लाइन के पास नाले में कूदकर सिल्ट में फंस गई। महिला को कूदते देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने महिला को किसी तरह बाहर निकाला और महिला उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया गया कि मकबरा डिग्गी निवासी 40 वर्षीय हादरा का पति अय्यूब से विवाद चल रहा है। सोमवार को भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद हादरा पैदल ही मलियाना फ्लाईओवर के नीचे पहुंची और हापुड़ रेलवे लाइन के पास नाले में कूद गई। नाले में कूड़ा भरा होने के कारण महिला डूब नहीं सकी और सिल्ट में फंस गई। राहगीरों ने यह देख शोर मचाया और तत्काल 112 नंबर पर कॉल की। दरोगा हिमांशु ने महिला को नाले से निकलवाया और टीपीनगर थाने ले आए। इसके बाद उसके परिजन को घटना की जानकारी दे...