प्रमुख संवाददाता, जुलाई 11 -- यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट की समर गार्डन कॉलोनी निवासी महिला को लिफ्ट देने के बहाने डंफर चालक और उसके साथियों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। आरोपियों ने मेरठ सिटी स्टेशन के पास महिला को छोड़ दिया और फरार हो गए। इस बात की जानकारी महिला ने परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़िता के पति ने भाजपा पार्षद से मदद मांगी। इस मामले में समर गार्डन चौकी प्रभारी को फोन पर भाजपा पार्षद ने सूचना दी, लेकिन दरोगा ने पार्षद से अभद्रता कर दी। थाने पर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। समर गार्डन कॉलोनी निवासी महिला का पति से मंगलवार शाम विवाद हो गया था। बुधवार रात करीब दो बजे महिला घर छोड़कर चली गई। पीड़िता ने समर गार्डन में 100 फुटा पर डंफर से मिट्टी डाल रहे तीन लोगों से मदद मांगी और सिटी रेलवे स्टेशन तक के लिए लिफ्...