संवाद सूत्र, जनवरी 5 -- बिहार में एक पत्नी ने अपने दो बच्चों को जहर देकर मार डाला। सनसनीखेज वारदात औरंगाबाद जिले की है। यहां ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में कुछ महीने पूर्व दो मासूमों की जहर भरे लड्डू खाने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पथरा गांव में दो मासूमों की जहर वाले लड्डू खाने से मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसमें परिजनों ने अज्ञात लोगों पर घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया था। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी। पूछताछ के क्रम में मृतक बच्चों की मां संयुक्ता कुमारी पर पुलिस को शक हुआ था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पूछताछ में महिला ने जानकारी दी कि उसका अपने पति से...