बदायूं, मई 18 -- थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मझोलरा में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के जीने के कुंदे पर लटककर खुदकशी कर ली। ससुरालवालों ने जब विवाहिता का शव लटका देखा तो उन्होंने मायके वालों को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने यूपी-112 को घटना की सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मायके वालों के कहने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी चरन सिंह ने अपनी 25 वर्षीय बेटी चंद्रवती की शादी करीब तीन साल पहले जरीफनगर क्षेत्र के गांव मझोलरा निवासी कालीचरन के पुत्र भुवनेश के साथ की थी। परिजनों ने बताया पति पत्नी में अक्सर विव...