प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के भनईपुर गांव में विवाहिता ने पति से कलह के बाद रविवार दोपहर छत पर जाकर साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चों ने शव देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आसपुर देवसरा के भनईपुर निवासी 35 वर्षीय पूजा गौतम का पति मनोहरलाल से कुछ विवाद हो गया था। पूजा ने रविवार दोपहर घर की छत के कमरे में जाकर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी पर लटक गई। पांच वर्षीय बेटी कुछ देर बाद जब मां के कमरे में गई तो शव फांसी पर लटका देखकर दादी को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी पहुंचे। शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह दो दिन पूर्व राजा बाजार सामान खरीदने गई थी। देर रात वापस लौटी तो पति ने पिटा...