धार, जून 16 -- मध्य प्रदेश के धार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। दरअसल पत्नी पिछले तीन सालों से अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी और बेटा उसे ले जाने केलिए आया था। महिला की पहचान ईदी बाई के तौर पर हुई जिसने अपने 18 साल के बेटे को ही गोली मार दी। धार जिले के टाकारी गांव की है। ईदी बाईटाकारी में पिछले तीन सालों से अपने पति करण सिंह से अलग रह रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का बेटा शनिवार को अपने दोस्तों के साथ झाबुआ जिले के भोरकुंडिया गांव में अपनी मां को वापस घर लौटने के लिए मनाने के लिए टाकारी आया था। बताया जा रहा है कि टाकारी पहुंचने पर इकेश ने अपनी मां को दीवान सिंह के साथ एक खेत में देखा, जो इकेश के गांव भोरकुंडिया का ही रहने वाला है। इस बात पर इकेश और उसकी ...