लखीमपुर खीरी, सितम्बर 15 -- यूपी में अवैध संबंधों के शक में एक और हत्या हो गई। इस बार मर्डर पुरुष का नहीं बल्कि महिला का हुआ है। हत्या करने वाली भी महिला ही निकली। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से अवैध संबंधों के शक में पड़ोसन को खेत पर बातचीत के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद पड़ोसन की गर्दन पर हंसिया से वार कर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही महिला पकड़ी गई। पुलिस ने रविवार देर रात शव बरामद कर आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना लखीमपुर खीरी जिले के मंझरा पूरब की है। मजरा प्रेमनगर निवासी राम सुधार की 55 वर्षीय पत्नी झुनकी देवी का शव रविवार देर रात गांव के पास खेत से बरामद हुआ। झुनकी के गर्दन पर जख्म के निशान थे। झुनकी देवी को धारदार हथियार से वार कर...