बदायूं, नवम्बर 7 -- सहसवान। नई बस्ती मोहल्ला नसरुल्ला गंज की तरन्नुम ने अपने पति नाजिम पर मारपीट, प्रताड़ना और अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए एडीजी बरेली से शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तरन्नुम ने बताया कि उनका पति नाजिम सूद-ब्याज और नशे की बिक्री के कारोबार में लिप्त है। जब भी वह विरोध करती हैं, आरोपी उनके साथ मारपीट करता है और धमकियां देता है। तरन्नुम ने बताया कि नाजिम की दुकान नाईगीरी, उस्मानपुर चौराहा, थाना जरीफ नगर से अवैध गतिविधियां संचालित करता है और कहता है कि पुलिस के साथ उसका मेलजोल है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी। इसके अलावा, आरोपी ने तरन्नुम के भाई से 90 हजार रुपये उधार लिए हैं, और पैसा वापस करने के मामले में भी उनको धमकाया जाता है। 13 अक्टूबर 2025 को नाजिम ने तरन्नुम ...