बाराबंकी, सितम्बर 7 -- रामसनेहीघाट। भिटरिया निवासी एक महिला ने अपने पति, सास-ससुर, ननद व जेठ पर दहेज में पांच लाख रुपए तथा सोने की चेन के लिए मारपीट करके घर से भगा देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। भिटरिया निवासी सबिया के मुताबिक उसकी शादी अप्रैल 2017 में प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत वेल्डिंग चौराहा स्थित मोहल्ला ऐनुद्दीन निवासी मो. ासिम के साथ हुई थी। शादी के बाद से वह ससुराल में रह रही थी। इस बीच उसे एक पुत्री भी हुई। शादी के बाद से ही पति कासिम, ससुर साबिर व जेठ आसिफ के साथ ही सास व ननद उसकी मां से पांच लाख रुपए व सोने की चेन दहेज में मांग रहे थे लेकिन मां ससुरालीजनों के मुताबिक उनकी मांग पूरी नहीं कर पा रही थीं। जिसके चलते उसे ससुराल में सभी लोग प्रताड़ित करते थे। यही नहीं छोटी बच्ची की भी पिटाई की ...