फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- शिकोहाबाद तहसील के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव सुजनीपुर की एक विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़ित का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रिया पुत्री शिवनाथ सिंह निवासी ग्राम सुजनीपुर थाना नगला खंगर का विवाह 22 फरवरी 2023 में इन्द्रजीत सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह राजपूत निवासी गुजरात हाउसिंग बोर्ड, पटेलवाड़ी, कविनगर, बापूनगर अहमदाबाद से हुआ था। विवाह के समय पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 20 लाख रुपया नगद के साथ ही 20 लाख के आभूषण व अन्य गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के कुछ समय तक ससुराल के लोगों ने ठीक व्यवहार किया लेकिन एक साल बाद ही सास किरण पत्नी शिवमंगल सिंह, ननद शिल्या, मुनमुन व पति अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे परेशान करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...