उन्नाव, नवम्बर 8 -- बारा सगवर। बारा सगवर थाना क्षेत्र के अमानखेड़ा पुरौना गांव की रहने वाली नवविवाहिता ने सास, ससुर व पति सहित दस लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के अमानखेड़ा पुरौना गांव निवासी रूबी देवी पत्नी रोहित कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका विवाह 9 दिसंबर 2023 को रोहित पुत्र संतोष के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुर संतोष कुमार, सास निर्मला देवी, पति रोहित कुमार, देवर आकाश कुमार, विकास कुमार, विक्की कुमार, ननद कल्पना, अल्पना, ज्योति, खुशी लगातार दहेज को लेकर मारपीट गाली गलौज करते हैं। कई बार मेरे परिवार वालों ने बातचीत की, लेकिन उसके बावजूद भी मारपीट कर घर से भगा दिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि पति सहित 10 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया ग...