गोरखपुर, मार्च 19 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद गीडा इलाके के जुड़ियान निवासी संध्या निषाद पुत्री महाराज निषाद ने पति रामबाबू निषाद सहित ससुराल के सात लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। संध्या निषाद ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2023 को खोराबार थाना क्षेत्र के गौर बरसाइत निवासी रामबाबू निषाद पुत्र छोटेलाल निषाद के साथ हिन्दू रिति-रिवाज के साथ हुई थी। मांग पर दो लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामग्री देकर शादी की थी। संध्या निषाद ने आरोप लगाया है कि कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ ही महीने बाद गाड़ी और रुपये की मांग ससुराल पक्ष के लोग करने लगे और जब मायके के लोग नहीं दिए तो आये दिन प्रताड़ित करने लगे। पुलिस पति रामबाबू, ससुर छोटेलाल, सास शंतोला देवी, जेठ सीताराम व बाबूराम, ननदें निर्मला और सुमन के खि...