प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव निवासी श्वेता पुत्री सुशील तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि उसकी शादी 28 नवंबर 2021 को रिषभ शुक्ला निवासी अरखा ऊंचाहार रायबरेली के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे ससुरालवाले कम दहेज मिलने का उलाहना देते हुए प्रताड़ित करने लगे। पांच लाख रुपये नकद दहेज में देने की मांग की गई। उसके पिता के पांच लाख देने से मना करने आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगे। 21 फरवरी 2025 को ससुरालवालों ने मारापीटा, चलती गाड़ी से धकेल दिया, फिर मायके में भी पिटाई की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता के पति ऋषभ, देवर रितिक, सास गौरी उर्फ गुड्डन और ममिया ससुर, ममिया सास, मौसिया ससुर, मौसिया सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...