पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला मित्र के चक्कर में एक व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित कर ससुराल भेज दिया। विरोध पर ससुरालियों ने दहेज में कार लाने की मांग की। आरोप है पति महिला मित्र से शादी करना चाहता है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंवरपुर की रहने वाली कमलजीत कौर की शादी 16 जनवरी 2019 में थाना हजारा के गांव आजाद नगर शारदापुरी के रहने वाले कुलदीप सिंह पुत्र ऐत सिंह के साथ हुई थी। दोनों के एक बेटा और बेटी है। कमलजीत कौर का आरोप है कि उनका पति एक महिला मित्र के संपर्क है। इससे वह बच्चों को नजर अंदाज करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...