हापुड़, फरवरी 17 -- कोतवाली पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर पति सहित उसके परिजनों के खिलाफ जान से मारने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव सिखेड़ा निवासी आकिल ने बताया कि बहन रुबीना का निकाह छह साल पूर्व जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर निवासी शाहनवाज के साथ हुआ था। निकाह के बाद बहन का पति शाहनवाज, ससुर नजरु उर्फ नजर मौहम्मद, सास हासमिना, देवर शाहिद, नंद जाहिदा, गुलफशा और नूरअफशा खुश नहीं थे। जिसके बाद बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे। बीते शुक्रवार की रात को एक लाख रुपये और एक वैगनआर कार की मांग करने लगे थे। बहन के विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जिससे बहन गंभीर रूप से घ...