कुशीनगर, जुलाई 29 -- कुशीनगर, हिटी। थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता अपने पति, सास व ससुर सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज में मारुति कार मांगने और उसके लिए प्रताड़ित करने सहित घर से निकाल देने का आरोप लगाई है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी पति, सास व ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोड़इता श्रीराम गांव की निवासी एक महिला पटहेरवा पुलिस को तहरीर दी है। उसकी शादी वर्ष, 2024 में पटहेरवा थाना क्षेत्र के गगलवा गांव निवासी दीपक उर्फ आदित्य शर्मा के साथ रीति रिवाज से हुई थी। शादी में चार लाख रुपये नकद, बाइक सहित अन्य सामान दहेज के रूप में दिया गया था। महिला का आरोप है कि शादी के एक माह के अंदर ही पति दीपक उर्फ आदित्य, सास गुड्डी देवी,ससुर राजेंद्र शर्मा सहित दो ननद दहेज मे...