विकासनगर, अगस्त 9 -- सहसपुर क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने पति, सास सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज के लिए उसे तलाक की धमकी देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सहसपुर शंकर बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती ने तहरीर दी है। उसने बताया कि उसका निकाह 2023 में फुरकान पुत्र स्व. युसुफ निवासी कब्रिस्तान के पास बुलाकीवाला विकासनगर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया। निकाह के दो तीन दिन बाद ही पति फुरकान, सास वहीदन, देवर फिरोज, शहबाज और ननद शबाना दहेज में मिले सामान में कमियां निकालने लगे। उसे कम दहेज लाने के ताने देने लगे। वे दहेज में पांच लाख रुपए और कार की मांग करने लगे। दहेज लाने से मना करने पर वे गाली-गलौज करत...