औरैया, अक्टूबर 29 -- एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के अनुसार उसकी शादी 27 जुलाई 2020 को मुस्लिम शरियत के अनुसार सलमान उर्फ़ गोल्डन के साथ हुई थी। शादी में घर वालों ने करीब 4 लाख रुपये का गृहस्थी-सामान तथा दान-दहेज दिया गया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति और ससुराल पक्ष लगातार दहेज में मोटरसाइकिल व प्लाट की मांग करने लगे। महिला और उसके परिजनों ने कई बार समझाने की कोशिश की और पंचायत कराई, लेकिन धमकियां और मारपीट का सिलसिला थम नहीं रहा। महिला ने बताया कि 18 जुलाई 2023 को जन्मी उनकी पुत्री के जन्म तथा उसके इलाज का खर्च भी उनके परिजनों ने उठाया। 8 जुलाई को पत...