प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के पयागपुर औरिस्ता निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपनी बेटी रेशमी श्रीवास्तव की शादी 2018 में अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौदी मिश्रौली निवासी संत कुमार श्रीवास्तव के बेटे राकेश के साथ की थी। शादी के छह वर्ष तक सब कुछ ठीक चलता रहा। आरोप है कि इसके बाद पति और अन्य परिजन दहेज़ के नाम पर दो लाख रुपये के साथ जेवरात की मांग करने लगे। रेशमी ने महिला थाना अमेठी संग्रामपुर में मामले की शिकायत की। महिला प्रकोष्ठ की ओर से दोनों परिवारों को एक करने के तमाम प्रयास किया गया, लेकिन ससुरालवाले रेशमी और तीन बच्चों को रखने के लिए तैयार नहीं हुए। आरोप है कि आलमारी, बेड, सोफा बेचकर मकान का किराया दे दिया गया। विरोध करने पर पति राकेश ससुर संत कुमार श्रीवास्तव ने लाठी से रेशम...