शाहजहांपुर, मार्च 2 -- पुवायां। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के गांव बेहटा सनवात निवासी ललिता देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी जनपद पीलीभीत के थाना घुंघचाई के विवेक शुक्ला पुत्र प्रमोद शुक्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद से परिजन दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कुछ दिन बाद ही अतिरिक्त दहेज व कार की मांग कर परेशान करने लगे। कई बार पंचायत के बाद भी नहीं माने और उसके गर्भवती होने पर वह लोग उसे जबरन मायके छोड़ गए और मांग पूरी न होने तक वापस न लौटने की चेतावनी दी। महिला ने पति समेत पांच के खिलाफ उसकी हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए फायर करने व ज़ेवर आदि छीन लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...