गौरीगंज, फरवरी 1 -- अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कनू निवासी रत्ना जायसवाल पुत्री सजनलाल जायसवाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका विवाह 4 फरवरी 2024 को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गंगहुआ निवासी शुभम जायसवाल से हुआ था। शादी में पिता ने कुल 8 लाख रुपए नगद व कीमती कपड़े व गहने दिए थे। शादी के 10 दिन बाद उसका पति उसे लेकर भिलाई दुर्ग चला गया। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही सास व ननद ने उसके सारे गहने छीनकर रख लिए। पति, सास व ससुर द्वारा अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग की जाने लगी। पीड़िता का आरोप है कि 15 मई 2024 को 10 लाख रुपये की मांग को लेकर उसके पति, सास, ससुर, देवर व ननद ने उसकी पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया। जब उसने पिता से पैसे मांगने की बात कही तो उसे कमरे से निकाला गया। जिसके बाद से ही वह मायके में...