पाकुड़, अगस्त 19 -- महेशपुर। न्यायालय के निर्देश पर सोमवार शाम को थाना में दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वादिनी नूरताज खातुन गदरपाड़ा गांव निवासी ने अपने पति अशराफुल होदा, ससुर युसूफ अली, सास बुलबुल खातून, ननद मनिरा बेगम एवं देवर मिशन शेख के खिलाफ दहेज प्रतिशोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाई है। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। दांपत्य जीवन में एक दो साल का पुत्र भी है। विवाह के समय वादिनी के पिता ने दान दहेज में जो भी सामान दिया था, वह सारा सामान लेकर अपना ससुराल चल गई थी। परंतु दान दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे। ससुराल वालों के द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये और 1.5 भरी सोने का जेवर का मांग करने लगे। ससुराल वालों के द्वारा अवैध दह...