गौरीगंज, जून 1 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ गांव निवासी रहनुमा बानों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति ने उसे गुमराह कर उससे दूसरी शादी की। जिसके बाद से ही ससुराल वाले उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के मरदानपुर निवासी रहनुमा बानो की शादी चार वर्ष पूर्व हारीमऊ निवासी मो. आमिर पुत्र शबीर अली के साथ हुई थी। रहनुमा बानों का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि आमिर की पहले ही एक शादी हो चुकी है। उसका आरोप है कि पति के साथ ही ससुर शबीर अली, सास मजीदुल निशा, ननद शबीना बानो और पहली पत्नी आफरीन बानो मिलकर उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...