पीलीभीत, जून 1 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई की रहने वाली ज्योति का विवाह 14 फरवरी 2024 को पीलीभीत की शारदा कॉलोनी निवासी विकास सैनी के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही विवाहिता से 25 लाख रुपए नगद व कार की मांग की गई। असमर्थता जताने पर प्रताड़ित किया गया। 29 अप्रैल 2024 को ससुराल में गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इसके बाद महिला को घर से निकाल दिया। 9 फरवरी 2025 को वार्ता के लिए बुलाने के बाद विवाहिता पर आरोप लगाए गए। मामले में पुलिस ने पति के अलावा ससुर ओमप्रकाश सैनी, सास रचना, जेठ रवि, जेठानी रिंकी, देवर प्रकाश, देवरानी शिवानी, ननद शोभा सहित नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...