गोरखपुर, अगस्त 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम बड़की बिलारी की सुनैना देवी के प्रार्थना पर पुलिस ने पति समेत दस लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पुलिस को सुनैना ने बताया कि उसकी शादी कुशीनगर के थाना अहिरौली के ग्राम पिपरा टोला निवासी विशाल के साथ हुई थी। ससुराल में पति विशाल, ससुर दशरथ, अजिया ससुर रामनाथ, देवर शिवम, सचिव व शिवा, ननद ज्योति, अजिया सास फुलेसरा देवी, फुआ सास अनीता व सुनीता ने कम दहेज लाने के ताने देकर मारने पीटने लगे। मायके से मिले जेवर को छीन लिए। 29 जनवरी को पति समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर घर से भगा दिए। 2 फरवरी को महिला थाना गोरखपुर में समझौता कर पति फिर से ससुराल ले गया। इसके कुछ दिन पति विशाल अपने साथ बेंगलुरु लेकर चला गया। कुछ दिन बाद वहां मारपीट कर घर से भगा दिया। भाई से ट्...