रुडकी, जून 18 -- एक महिला ने बुधवार को मायके वालों के साथ थाने में पुलिस को शिकायत पत्र देखकर पति समेत सुसराल पक्ष के तीन लोगों पर मारपीट किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। साथ ही ससुर पर भी गलत नियत रखने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। रायपुर गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने मायके वालों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यह भी आरोप लगाया कि उसका ससुर उस पर गलत नियत रखता है। घर में अकेले रहने पर वह उसके साथ छेड़छाड़ करता है। महिला ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की...