लखीमपुरखीरी, मई 6 -- धौरहरा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने व अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ग्राम केशवापुर कलां निवासी अजीज अहमद की बेटी सबीना की शादी करीब छह साल पहले सीतापुर जिले के थाना रेउसा के गांव जटपुरवा के सुबराती के पुत्र ताज अली उर्फ गुड्डू पहलवान के साथ हुई थी। सबीना ने तहरीर में कहा कि ससुराल के लोग आए दिन अतिरिक्त दहेज में बाइक व तीन लाख रुपए की मांग को लेकर मारपीट करते थे। सात अप्रैल को मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व दहेज अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...